Bikaner: बदमाशों ने गन प्वांइट पर रोकी कार, तीन बच्चों के साथ नहर में कूदा परिवार | वनइंडिया हिंदी

2020-06-27 824

A heartbreaking incident has surfaced in Bajju police station area of Bikaner district of Rajasthan. Fearful of the miscreants, the husband and wife jumped into the canal with three child in RD 931 of Bajju. In which the husband and wife and one child survived, but one child died. At the same time, the third child is still missing. After receiving the information, the administrative officials reached the spot and with the help of the SDRF team, carried out the search operation, the body of a child has been taken out. The search for the second child is still on.

राजस्थान के बीकानेर जिले के बज्जू थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बज्जू के आरडी 931 में बदमाशों के डर से पति-पत्नी ने तीन के साथ नहर में छलांग लगा दी। जिसमें पति-पत्नी व एक बच्चा बच गया, मगर एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं, तीसरा बच्चा अभी लापता है। सूचना पाकर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और SDRF की टीम की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाकर एक बच्चे का शव बाहर निकल लिया है। दूसरी बच्ची की तलाश अभी भी जारी है।

#BikanerNews #BikanerPolice #HusbandWifeJumpedInNahar

Videos similaires